लड़का सीखता है।
New Hindi story long paragraphs
एक समय की बात है, एक गांव में रहने वाला एक युवक अपने दोस्त के साथ खेत में काम कर रहा था। अचानक उसे खेत में एक पुरानी बोतल मिली। वह बोतल बहुत ही रूखी और नष्ट थी। फिर भी उस युवक के मन में उस बोतल को लेकर एक विचार उठा।
वह बोतल लेकर अपने घर आया और उसे धोकर साफ करने लगा। उसके दोस्त ने उससे पूछा, "तुम इस बोतल को क्यों धो रहे हो? यह तो नष्ट हो चुका है।" युवक ने उत्तर दिया, "इसमें भी संभवतः कुछ समय पहले कोई शराब रखी होगी, हम इसे साफ करके अपने घर में रखेंगे।"
उस युवक ने उस बोतल को साफ करके उसे अपने कमरे में रखा। रात को जब उसने सोने की तैयारी की तो उसके आँखों के सामने उसी बोतल में बंद एक दिमागी जानवर का चित्र आने लगा। उसने चित्र को देखते हुए बोतल के अंदर कुछ भी समझ नहीं पा रहा था।
......... Flowers
Write a comment ...